
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: दपूम रेलवे के बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऑटमेटिक।स्नैक्स वेंडिंग मशीन लगाई गई है।यह स्नैक्स वेंडिंग मशीन चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करेगी। रेल यात्रीगण इस स्नैक्स वेंडिंग मशीन से चिप्स के पैकेट, बिस्किट, ठंडे पेय पदार्थ तथा अन्य पैकेज्ड स्नैक्स खरीद पायेंगे। इस मशीन में भुगतान के लिए यूपीआई तथा क्यूआर कोड का ऑप्शन दिया गया है। रेल प्रशासन के अनुसार यह स्नैक्स वेंडिंग मशीन साफ सुथरी तीव्र गति से सेवा प्रदान करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मशीन का उपयोग करना बहुत ही सरल है। यात्रीगण मशीन के टच स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा खाद्य सामग्री का चयन कर सकते हैं। इसके बाद भुगतान करने के कुछ पल ही के बाद पसंदीदा सामान मशीन से बाहर आ जाता है। इस स्नैक्स वेंडिंग मशीन के लगने के बाद रेल यात्रियों को चिलहर पैसे तथा कैंटीन मे लंबी कतार मे खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। रेल प्रशासन ने यात्रिगणों से यह अनुरोध किया है कि चिप्स आदि के खाली पैकेटों को स्टेशन परिसर में रखे हुए कचरे के डिब्बों में ही डाले इधर उधर प्लेटफार्म मे न फेंके। रेल प्रशासन द्वारा ऑटोमोटिव स्नैक्स वेंडिंग मशीन स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया है। जिससे यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान खानपान की सुविधा आसानी के साथ प्राप्त हो सके।