
व्रजपात में मृतकों के आश्रितों को मिला चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान
दरभंगा, 11 अप्रैल 2025 – जिले में हाल ही में हुई व्रजपात की घटनाओं के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की है। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल को बिरौल प्रखंड के दो मृतक—जवाहर चौपाल और सत्यम कुमार—के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।
वहीं, 9 और 10 अप्रैल को जिले में व्रजपात से कुल पाँच लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें गौड़ाबौराम प्रखंड के राहुल कुमार चौपाल, घनश्यामपुर के हरिश्चंद्र सदा और दरभंगा सदर प्रखंड की काजल कुमारी के नाम शामिल हैं। प्रशासन ने इन तीनों मृतकों के आश्रितों को भी आज शाम तक चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
बिहार सरकार की नीति के तहत स्पष्ट निर्देश है कि व्रजपात जैसी आपदा में मृत्यु होने पर 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
इसके अतिरिक्त अलीनगर प्रखंड के मो. अकबर, जो व्रजपात में घायल हुए थे और डीएमसीएच में इलाजरत थे, अब स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने इस आपदा में शोक संतप्त परिवारों को कुछ राहत प्रदान की है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.