
जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न, वायु और जल प्रदूषण पर चिंता, अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई
दरभंगा, 08 अप्रैल 2025:
जिला पर्यावरण समिति की अहम बैठक आज कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने की। बैठक में जिले के पर्यावरणीय हालात की समीक्षा की गई और वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री भास्कर चंद्र भारती ने बताया कि खुले स्थानों पर अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने और जलाने की प्रवृत्ति वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है। इसके प्रति आमजन को जागरूक करने तथा विद्यालय स्तर पर छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में बताया गया कि जिला पर्यावरण योजना के अंतर्गत अब तक केवल नगर निगम दरभंगा एवं पथ प्रमंडल दरभंगा से ही प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग एवं भवन निर्माण विभाग जैसे प्रमुख कार्यालयों से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के वेतन स्थगित करने और स्पष्टीकरण माँगने का निर्देश दिया।
बैठक में वनों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त को बड़े पैमाने पर पौधारोपण के लिए वन विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष रूप से सरकारी भूमि और कार्यालय परिसरों में पौधारोपण सुनिश्चित कराने पर बल दिया।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई:
खुले क्षेत्र में कचरा न फेंकने और न जलाने को लेकर जनजागरूकता
विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
आर्द्रभूमि का संरक्षण
एकल उपयोग प्लास्टिक का बहिष्कार और वैकल्पिक सामग्री जैसे जूट, कपड़ा, कागज, बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा
जल स्रोतों का वैज्ञानिक परीक्षण और जल गुणवत्ता में सुधार
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले की छोटी-बड़ी नदियों, कुओं, तालाबों और भूजल स्रोतों की गुणवत्ता की वैज्ञानिक जांच कराई जाए, ताकि जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को रोका जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, तथा उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.