
अग्निकांड पीड़ित परिवार को मिला सहायता अनुदान
दरभंगा, 01 अप्रैल 2025: दरभंगा जिले के बहेड़ी अंचल के ग्राम पंचायत राज रमोली गुजरोली में 31 मार्च को हुए अग्निकांड में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम नबटोल, वार्ड संख्या-01 में लगी आग के कारण प्रमोद सहनी के पुत्र, मात्र 2.5 वर्षीय शनि कुमार की मृत्यु हो गई।
इस घटना के बाद बिहार सरकार ने आपदा राहत कोष से अनुग्रह अनुदान के रूप में 4 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की। प्रशासनिक तत्परता के तहत मात्र 24 घंटे के भीतर यह सहायता पीड़ित परिवार तक पहुँचा दी गई।
आज हायाघाट के विधायक श्री रामचंद्र शाह और अंचल अधिकारी की उपस्थिति में पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का चेक सौंपा गया। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अग्निकांड में कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से पीड़ितों की आगे भी मदद की अपील की जा रही है।