
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डुमरिया घाट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हुसैनी बुद्धा प्लाजा के पास एक बोलेरो गाड़ी से लगभग 150 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान पुरैना गांव निवासी अरविंद कुमार के रूप में किया गया। वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बनपरुवा गांव से 120 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान बनपरुआ निवासी सुभाष महतो, और सागर चुरामन निवासी संजय यादव एवं कलेक्टर महतो के रूप मे हुई। बिहार में होली पर्व को देखते हुए पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी है मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का सख्त निर्देश है की शराब माफिया किसी से सूरत में नहीं बचने चाहिए, पुलिस के एक्शन में आने से शराब कारोबारियो में अफरा- तफरी का माहौल है।