
खगड़िया जिले के महेशखूंट ,मानसी और गोगरी में प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज आरओबी और एसएच 95 सड़क परियोजना का डीएम अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को स्थानीय निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया |वहीं उन्होंने कहा कि समय में निर्माण कार्य पूरा हो , इसके लिए कार्य गति की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश डीएम ने संबंधित निर्माण एजेंसी को दी | इसके अलावा ,उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई और यहां सुनिश्चित करने को कहा कि सभी मानकों का पालन किया जाए | डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रुकावटें न आए और स्थानीय जनसाधारण की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए | डीएम ने महेशखूंट , मानसी , गोगरी में आरोबी के निर्माण के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया | कहा की लोग की मांग के बाद रेलवे ओवरब्रिज की निर्माण को लेकर प्रक्रिया को तेज किया गया है | आरोबी बनाने से रेलवे ढाला के बंद रहने से होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी |
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.