➡️हरदोई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विशाल जयसवाल के पर्सनल असिस्टेंट के मारी गई गोली
➡️ताजुद्दीन उर्फ शानू के गर्दन में गोली लगने से हुएं घायल ➡️12 तारीख को मल्लावां के बड़े चौराहे पर कुछ लड़कों द्वारा गाली गलौज मारपीट की गई थी ➡️पुलिस ने 151 की कार्रवाई की थी, उसके बाद लगातार शानू को मिल रही थी धमकी ➡️फिल्हाल घायल शानू की हालत अब सामान्य हैं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ➡️कोतवाली मल्लावा इलाके के आसमानी पैलेस ज्ञायत्री पेट्रोल पंप के बीच की घटना