उत्तर प्रदेशबस्ती

दो दिन से नाबालिग लड़की लापता, परिवार चिंतित, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। दो दिन से नाबालिग लड़की लापता, परिवार चिंतित, एसपी से लगाई न्याय की गुहार।।

📍बस्ती:

बस्ती जिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है और परिजन पुलिस के चक्कर काटते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमवापुर, पोस्ट कौड़ीकोल, थाना कप्तानगंज निवासी किरण वर्मा पत्नी वीरेंद्र चौधरी, जो वर्तमान में पचपेड़िया रोड स्थित सपना फैक्चर हॉस्पिटल के पास कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही हैं, उनकी बेटी सौम्या 27 जुलाई 2025 को शाम करीब 4 बजे घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

🔴 लड़की की मां किरण वर्मा का कहना है कि उन्होंने उसी रात प्रभारी कोतवाल को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दी थी, लेकिन न तो गुमशुदगी दर्ज हुई और न ही अब तक कोई कार्रवाई हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!