उत्तर प्रदेश

सिरसागंज पुलिस ने दहेज हत्या के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरसागंज पुलिस ने दहेज हत्या के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 28 जुलाई।
थाना सिरसागंज पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को करहल चौराहा एनएच-02 ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अभियुक्त रामवीर सिंह पुत्र हाकिम सिंह तथा उनकी पत्नी मीना देवी, दोनों निवासी भावली थाना सिरसागंज, को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के खिलाफ थाना सिरसागंज में मुकदमा संख्या 414/2025 धारा 85/80(2)/115(2) बीएनएस एवं ¾ डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!