A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकानपूर

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों व अधिवक्ताओं के हित के लिए कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा


आज भारत का सर्वश्रेष्ठ व मजबूत राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित पत्रकारों व अधिवक्ताओं ने सामूहिक रुप से स्वास्थ्य, सुरक्षा व पेंशन योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें पत्रकारों व अधिवक्ताओं के लिए न्यूनतम 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, आयुष्मान योजना की तर्ज पर न्यूनतम 5 लाख रुपए का पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड व अधिवकता स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने एवं वरिष्ठ पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं के लिए न्यूनतम ₹15000/ मासिक पेंशन लागू किए जाने की मांग की गई । कानपुर जिला अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि वह नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की मांगों को मुख्यमंत्री महोदय तक प्रेषित करेंगे और निश्चित है कि जो उचित निर्णय होगा वह लागू किया जाएगा।
आपको बता दें देश के तीसरे स्तंभ व चौथे स्तंभ की भूमिका निभा रहे देश के पत्रकार व अधिवक्तागण देश व समाज हित के लिए निरंतर कार्य करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर हमेशा जनहितार्थ कार्य करते हैं ऐसे में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने उनकी आवाज बनकर उनके लिए बीमा, पेंशन योजना पर जोर दिया है जो लागू किया जाना नितांत आवश्यक है, क्योंकि शासन प्रशासन इनके लिए कोई अलग से सुविधाएं नहीं प्रदान कर रहा है जो कि किया जाना चाहिए इनके लागू होने से वह स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष, निर्भीक होकर अपनी कलम को चला सकेंगे जिससे देश व समाज को और अत्यधिक मजबूती मिल सकेगी ।
आज ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा, जिला सूचना मंत्री सोहेल मंसूरी, पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य जुबेर खान, एडवोकेट संजीव कपूर, करन ठाकोर, केशव तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार व अधिवक्ता रहे उपस्थित ।

Back to top button
error: Content is protected !!