
*सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 29 से 31 जुलाई तक अवकाश घोषित*
जैसलमेर, 28 जुलाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा), जैसलमेर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 29 जुलाई से 31 जुलाई तक जैसलमेर जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है
इस अवधि में विद्यालय एवं आंगनवाड़ी भवनों की गहनता से जाँच की जाएगी, जिसमें भवनों की संरचनात्मक स्थिरता, प्रवेश द्वार, शौचालय, चारदीवारी, छत सहित अन्य भौतिक सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण कार्य समयबद्धता एवं गंभीरता से पूर्ण कर आवश्यक रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह सर्वेक्षण इसी दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। उन्होंने समस्त विभागों, शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे भवन सुरक्षा सर्वेक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।