
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। सड़क पर बिखरी गिट्टियां बनी दुर्घटना का कारण ।।
💫पंडित दीनदयाल योजना के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण अधूरा, धन की कमी से रुका कार्य।
💫मांझाखुर्द से दुमकीपुर हरिजन बस्ती तक गिट्टी बिखरी, राहगीर हो रहे घायल।
बहादुरपुर, बस्ती।। बस्ती जिले के बहादुरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा खुर्द में पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही यह सड़क बीते चार माह से अधूरी पड़ी है। सड़क पर सिर्फ गिट्टी बिछाकर काम रोक दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
यह सड़क मांझाखुर्द से होकर दुमकीपुर हरिजन बस्ती तक जाती है, जिसकी कुल लंबाई 950 मीटर स्वीकृत की गई थी। बरसात के कारण सड़क पर बिछाई गई गिट्टी इधर-उधर बिखर गई है और पूरी सड़क उबड़-खाबड़ होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इस मार्ग पर चलना खतरनाक हो गया है।
स्थानीय निवासी राम नयन का कहना है कि सड़क पर बिछी गिट्टी के बीच साइकिल के पतले पहिये अक्सर फंस जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं, घनश्याम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर सड़क का निर्माण पूरा नहीं कराना था तो गिट्टी डालने की जरूरत ही क्या थी? पहले की कच्ची सड़क कम से कम चलने लायक तो थी।
त्रिभुवन सिंह, जय नाथ और अमरनाथ दूबे ने भी समस्या को गंभीर बताया और कहा कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराएं और अधूरी सड़क का निर्माण जल्द पूरा करवाएं।
एक्सईएन संजीव कुमार ने कहा है कि बारिश शुरू होने की वजह से काम फिलहाल रोका गया है। सड़क पर अभी पेंटिंग कार्य बाकी है। आगामी 15 सितंबर के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।