
जिले में 10 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु MDA/IDA-2025 अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान DEC, Albendazole एवं Ivermectin की दवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अगस्त को बूथ लेवल पर तथा उसके बाद घर-घर जाकर निःशुल्क खिलाई जाएंगी। यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सहायक हैं।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक, ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी, स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न विभागीय प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य जिले के हर पात्र व्यक्ति को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा उपलब्ध कराना है। गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर सभी को दवा सेवन करना आवश्यक है।
जिलावासियों से अपील है कि इस अभियान में सहयोग दें, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दी जा रही दवा का सेवन करें और फाइलेरिया उन्मूलन में सहभागी बनें।