
रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूबना पंचायत के महूबना गांव में 9 वर्ष की बच्ची की कुआं में डूबने से हुई मौत। जानकारी के मुताबिक महूबना गांव में थाड़ी रोड में 8 वर्षीय मुस्कान कुमारी की कुआं में डूबने से मौत हो गई। मुस्कान कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय महू बना जाने के लिए लगभग 9 बजे स्कूल का यूनिफॉर्म पहन कर तैयार हो गई थी।इसी क्रम में वह खेलने चली गई। परिजन स्कूल भेजने के लिए खोजबीन करने लगा काफी खोजबीन के पश्चात कुछ घंटे बाद देखा गया कि वह कुआं में तैरता हुआ मिला। इसके बाद आसपास के लोग जमा हुए। तथा ग्रामीणों द्वारा कुआं से मृतक के शरीर को निकाला गया। बताते चलें मुस्कान कुमारी के पिता का नाम जोगिंदर मारीक एवं माता का नाम आरती देवी एकलौती पुत्री थी ग्रामीणों द्वारा मृतक का लाश निकालने के पश्चात परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।