
गोरमी वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ भिंड के गोरमी क्षेत्र के लिलोही गांव के पास बरसाती नाले में दो सगे भाइयों की डूबने से हुई मौत. जानकारी के अनुसार लिलोही निवासी बंटू वाल्मीकि के दो बेटे सौरभ उम्र दस साल व प्रियांशु उम्र आठ साल सोमवार दोपहर परिजन के साथ खेत पर गए थे. खेत के करीब ही एक बरसाती नाला है उसमें नहाते समय इन दोनों के साथ निखिल नाम का बच्चा भी नाले में फस गया. एक चरवाहे ने बच्चों को बचाने की कोशिश की जिसमें उसने निखिल नाम के बच्चे को ही बचा पाया. दोनों सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. आदे घंटे बाद दोनों बच्चों के शवों को निकाला जा सका.