A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

गुड्डू कबाड़ी ने संभाली शहडोल की कमान तो किसने दिया अभयदान?

वंदेभारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए शहडोल से शुभम सिंह बिसेन की रिपोर्ट


एक तरफ़ शहडोल ज़िले का जिला प्रशासन हर तरह के अवैध धंधों पर कार्रवाई करने की बड़ी बड़ी डींगें हाँकता है तो वहीं दूसरी तरफ़ अवैध कबाड़ के धंधें शहर के बीचो बीच बाणगंगा मेला मैदान से कोटमा वाले रास्ते में भी फलने फूलने लगा है ।

क्या है मामला?
पुष्पा मूवी की तर्ज़ पर ही शहडोल जिले के कबाड़ व्यवसाइयों या कहें तो कबाड़ियों ने अपना एक सिंडिकेट बनाया जिसमें शहडोल मुख्यालय की कमान संभाली गुड्डू कबाड़ी ने! सूत्रों की मानें तो
चोरी का कीमती लोहा,मशीनरी और गाड़ियाँ सब को ठिकाने लगाने के साथ साथ मैनेजमेंट तक सब में महारत हासिल कर गुड्डू ने एक नए कबाड़ के ठीहे को बाणगंगा कॉलोनी के अंदर जन्म दिया जहाँ हर तरह के क़ीमती कबाड़ की थोक में लोडिंग और परिवहन शुरू हुआ।

जब कैमरे में हुए क़ैद ठीहे के नज़ारे…..
हमने जब इस कबाड़ माफिया के चर्चे सुने तो पड़ताल करने निकल पड़े तो पाया की गुड्डू कबाड़ी के ठीहे के अंदर ही विभिन्न मोटरकार तक काट पीट कर बेचने के लिए तैयार रखी हुई थीं ।

इनका कहना है…….

रूटीन चेकिंग की जाती है और गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जाती है, गाड़ियों से जुड़ा हुआ मामला गम्भीरता से देखा जाएगा और यथा उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
भूपेंद्रमणि पांडेय (थाना प्रभारी सोहागपुर )

Back to top button
error: Content is protected !!