A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

चौकी सिंहपुरा ने नशा तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए 110 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर किया काबू

डबवाली पुलिस
28.07.2025
प्रेस नोट-03
चौकी सिंहपुरा ने नशा तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए 110 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर किया काबू
त्वरित कार्रवाई करते हुए असल सप्लायर को भी किया काबू
डबवाली 28 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा नशे का काला कारोबार करने वाले नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी सिंहपुरा पुलिस ने एक युवक को 110 ग्राम अफीम व असल सप्लायर को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान जगदेव सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ बूटा सिंह निवासी दादू व असल सप्लायर आरोपी कुलविन्द्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह उर्फ पाली निवासी दादू के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन कुमार ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस टीम मुख्य सिपाही सन्तलाल,सिपाही कृष्ण कुमार व सिपाही समुद्र सिंह के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये बस अड्डा गांव दादू पर मौजूद थे कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली जगदेव सिंह निवासी दादू नशा तस्करी का काम करता है और आज भी नशा तस्करी के लिए जाने वाला है । जो सूचना को को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान गांव दादू में जा रहे थे । जो उन्हें सामने से एक युवक आता दिखाई दिय़ा जो पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर एक मकान में घुसने लगा । जो उन्होने साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । जो आरोपी जगदेव सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन आरोपी कुलविन्द्र सिंह से लेकर आय़ा था । जो इस अभियोग की तफ्तीश कर रहे एएसआई सतपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असल स्पलायर आरोपी कुलविन्द्र सिंह को भी काबू कर लिया । आरोपियों जगदेव सिंह व कुलविंदर सिंह को अदालत में पेश कर आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!