
अमरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक महा आरती कर पौधारोपण किया गया बाद में महा प्रसादी का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र में गाजनगढ़ में स्थित अमरनाथ मंदिर में 28 जुलाई 2025 सोमवार को रुद्राभिषेक और महा आरती दोलाराम पटेल सिलोणा द्वारा की गई। दिन भर भजनों का कार्यक्रम चलता रहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाली प्रधान मोहनी देवी पुखराज पटेल का साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अतिथि खारड़ा उपसरपंच घीसुदास वैष्णव, डॉ महेंद्र चौधरी काजरी, रोहट बीडीओ मन मोहन मीणा, बिजली विभाग के ई ए एन वीरेंद्र सिंह पंवार , आर आई ढाबर वासुदेव जी, ओके साहब दुर्गाराम पटेल, खारड़ा पटवारी अनूप सिंह भाटी,
















जी एन सुभाष चौधरी, वीडिओ श्याम सिंह बिश्नोई, खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकरलाल फुलवारीया, वार्ड पंच भाना राम, मांगीलाल मेघवाल,उदा राम मेघवाल का ग्राम वासियों द्वारा डुप्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। महाप्रसादी के लाभार्थी जगाराम सोलंकी, स्वागत के लाभार्थी नेमाराम पुत्र पुनाराम भूरिया, चाय कॉपी के लाभार्थी नेनाराम पदमाराम भूरिया, भामाशाह महादेव मंदिर के जिणोद्वार व भजन कलाकारों के लाभार्थी देदाराम पटेल सोलंकी , लक्ष्मण भूरिया, रुपाराम औड, मानाराम औड, लालाराम ओड, ढलाराम काग, कानदास वैष्णव, मोहनलाल कड़,घीसुदास वैष्णव, जगदीश कड़ ,पुकाराम सोलंकी, शिवाराम सोलंकी, लुंबाराम सोलंकी, अशोक सहित सभी भामाशाहों का ग्रामवासीयो द्वारा स्वागत किया गया बाद में एक पौधा मां के नाम पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ता ओम जांगिड़ भेराराम सोलंकी, हड़माना राम ओड, दलाराम सोलंकी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच संचालन अश्विनी कुमार ने किया।




