A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गाजीपुर : चीतनाथ गंगा घाट का होगा कायाकल्प, डीएम को भेजा गया प्रस्ताव

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट

गाजीपुर। नगर के ऐतिहासिक चीतनाथ गंगा घाट का आने वाले दिनों में भव्य कायाकल्प होने जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने घाट के समग्र विकास के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जिलाधिकारी अविनाश कुमार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि घाट के जीर्णोद्धार के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई आधुनिक व्यवस्थाएं प्रस्तावित हैं। घाट की क्षतिग्रस्त पटियों की मरम्मत कराई जाएगी, वहीं गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ वाटर कूलर लगाए जाएंगे।

इसके अलावा घाट पर एक वेलकम गेट और बड़ा हॉल बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु धार्मिक कथाएं सुन सकेंगे और दर्शन-पूजन कर सकेंगे। बारिश और तेज धूप में श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। साथ ही घाट पर एक ट्यूरिस्ट केंद्र भी बनेगा, जहां घाट की ऐतिहासिक और पौराणिक जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाएगी।

गौरतलब है कि चीतनाथ गंगा घाट गाजीपुर का पहला घाट है जहां काशी की तर्ज पर गंगा आरती होती है। हर सोमवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से गंगा आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव करते हैं।

नगर पालिका प्रशासन के इस प्रस्ताव से न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि गाजीपुर पर्यटन के नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा। प्रस्ताव की डीएम से स्वीकृति के बाद एस्टीमेट तैयार कर कार्य आरंभ कराया जाएगा।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live Tv News District Hed Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!