
ग्रामीणों ने एसडीएम को पीलिया खाल पर नए पुल निर्माण व नगर परिषद द्वारा जलेरिया रोड पर कचरा फेंकने के विरोध में दिया ज्ञापन 
सोनकच्छ –: सोमवार को ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिमरोट को ज्ञापन दिया। जिसमे ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि जलेरिया रोड पर पीलिया खाल पर नया पुल निर्माण कराया जाए। ओर नगर परिषद द्वारा रोड़ पर कचरा फेंकने से गन्दगी बढ़ती जा रही है। यहां तक कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार तो स्कूल के छात्र छात्राओं को गिरने की वजह से वापस घर लौटना पड़ता है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि वर्षो से हमारी यही मांग रहीं कि पीलिया खाल पर नए नया पुल बनाया जाए। लेकिन आज तक न तो कांग्रेस सरकार ने ब्रिज निर्माण करवाया न ही बीजेपी ने हर बार हमें सिर्फ आश्वाशन ही दिया जाता हैं। बारिश के कारण पीलिया खाल में पानी आने से आम जन प्रभावित होते है। ओर कई बार पुलिया पार करने के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई छात्र छात्रा अगर स्कूल से आने जाने में पुल पार नहीं कर पाते या तो उनको कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है या परिजन उनको लेने भागसरा, पिपलिया बक्सू, घटिया भाना से होते हुए आते हैं या अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते हैं। बारिश में गर्भ वती महिलाओं को समय पर अस्पताल भी नहीं मिल पाता।
ग्रामीणों का कहना
ग्रामीणों का कहना है कि जलेरिया रोड से हजारों आमजन निकलते हैं ये रोड़ दो विधानसभा सोनकच्छ व हाटपीपल्या को जोड़ता है ओर नेताओं का आना जाना भी इसी रास्ते से होता है। क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने चुनाव के दौरान ग्रामीणों से कहा था कि चुनाव जीतने के बाद पीलिया खाल पर नया ब्रिज निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। लेकिन विधायक भी इस मामले को अब गंभीरता से नहीं लेते।
सावन के तीसरे सोमवार पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक
पवित्र सावन माह में तीसरे सोमवार को नगर में ग्राम जलेरिया व समीप ग्राम रोशनाबाद, खेरिया साहू, भागसरा से भारी संख्या मे ढोल धमाके व डीजे के साथ महिला बच्चे बूढ़े और जवान सभी बोल बम के नारे लगाते हुए व डीजे पर नाचते हुए पीपलेश्वर मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। भागसरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र धाकड़ द्वारा कांवड़ यात्रा का चौराहे पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया ।