A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

नशा मुक्ति का संदेश देने पुलिस कमिश्नर समेत करीब 600 लोगों ने बनाई मानव श्रंखला

आनन्द यादव बैरसिया 7389982336

नशा मुक्ति का संदेश देने पुलिस कमिश्नर समेत करीब 600 लोगों ने बनाई मानव श्रंखला*

 

बोट क्लब पर घूमने आये सैलानियों एवं नागरिको को नशा मुक्ति हेतु दिलाई शपथ

 

भोपाल।। दिनाँक 27 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश को नशा मुक्त करने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को बोट क्लब बड़े तालाब पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति का संकल्प लिया जाकर शहरवासियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई l

 

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नगर रक्षा समिति, स्कूली विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिको तथा बोट क्लब पर घूमने आये सैलानियों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं विकारों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष अपराधों का विश्लेषण किया जाता है, जिसमें संलिप्त आरोपियों की पृष्ठभूमि या नशे से जुड़ी होती हैं या नशे की हालत में अपराध करना स्वीकार करते हैं अथवा नशा करने के लिए संपत्ति संबंधी अपराध किया तथा अधिकतर अपराधों में अपराधी नशे के प्रति एडिक्ट/आदतन पाए गए, इसलिए नशा केवल शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है बल्कि समाज को भी बुराई की ओर धकेलता हैl नशे से जुड़े लोगों के संपर्क में आकर आज के युवा वर्ग बड़ी आसानी से शराब, गांजा इत्यादि नशे की गिरफ्त में आकर उसके आदी बन जाते हैंl इसलिए आज से यह संकल्प लेंगे कि न हम नशा करेंगे और न ही परिवार और समाज को नशा करने देंगेl

 

उपरांत उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति का संदेश देने नगर रक्षा समिति, स्कूली विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिको तथा बोट क्लब पर घूमने आये सैलानियों समेत लगभग 700 लोगों द्वारा करीब 1 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाकर अपनी सहभागिता दी। साथ ही बच्चों ने नशा से होने वाली बुराईयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मनमोहन मंचन भी किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जोन -3 रियाज इक़बाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -3 श्रीमती शालिनी दीक्षित, एसीपी राकेश बघेल, एसीपी चंद्रशेखर पांडे, एसीपी विजय दुबे तथा जोन के सभी थाना प्रभारी तथा संस्थान के लगभग 600 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!