दरभंगाबिहार

चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई! ईवीएम सुरक्षा पर सख्ती

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दरभंगा में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। चुनावी तैयारियां जोरों पर।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ई.वी.एम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

दरभंगा, 03 अप्रैल 2025: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन ने समाहरणालय परिसर स्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड स्थित वेयरहाउस का भी बाहरी निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत ई.वी.एम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित निर्वाचन शाखा के अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading