
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड स्थित मदारपुर पंचायत में हुए उपचुनाव में ललिता देवी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की | उन्होने 1126 वोट पाकर उनकी निकटतम प्रतिंद्धदि उषा देवी को 175 मतों से मात दिया |
मतगणना गोगरी प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच संपन्न हुआ |जीत की घोषणा के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया | बड़ी संख्या में लोग आबीर गुलाल लगाकर एक – दूसरे को बधाई देते नजर आए | समर्थकों ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया।
ललिता देवी ने वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से बात करते हुए कहा मदारपुर पंचयात की जनता ने हमें जिताया है, हमारे पंचयात में जो तकरीफ़ जनता को होगा उसे हम दूर करेंगे | उन्होंने सभी मदारपुर पंचयात के जनता को शुक्रिया अदा किया |