
उन्नाव (11 जुलाई): जिले के बिहार थाना अंतर्गत ग्राम गोबरहा वार्ड नं० 6 में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। विश्वनाथ लोधी की 28 वर्षीय पुत्री रीता, पत्नी कमलेश लोधी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रीता की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वह दो छोटे-छोटे बेटों की मां थी—रौनक (8 वर्ष) और राज (6 वर्ष)। मासूम बच्चों की मां की असामयिक मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।
मृतका के पिता विश्वनाथ लोधी ने बताया कि रीता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, हालांकि वह किस कारण से तनाव में थी, इसका स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हो गए और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। रीता का शव घर के एक कमरे में छत के पंखे से लटका पाया गया।