
सात जन्मों का रिश्ता निकला धोखा: फिरोजाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, उम्रकैद की सज़ा
फिरोजाबाद।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले में अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। यह वारदात साल 2019 में हुई थी, जब पीड़ित भूरी सिंह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था और कुछ दिन बाद उसकी लाश नहर में बोरे में बंद मिली थी।
क्या है पूरा मामला?
26 जून 2019 को शाम करीब 5 बजे भूरी सिंह अपनी बेटी को यूनिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह अस्पताल पहुंचा ही नहीं। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन बाद थाना सिरसागंज क्षेत्र के सूरजपुर दुगमई नहर में एक बोरे में बंद लाश मिली, जिसकी पहचान परिजनों ने भूरी सिंह के रूप में की।
पत्नी और प्रेमी निकले कातिल
पुलिस जांच में सामने आया कि भूरी सिंह की हत्या उसकी पत्नी अनिता और उसके प्रेमी धर्मवीर ने मिलकर की थी। वहीं एक अन्य आरोपी रोशन ने हत्या के बाद सबूत नष्ट करने में मदद की थी।
कोर्ट का फैसला
मामला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो, सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में चला। अभियोजन की ओर से एडीजीसी अवधेश शर्मा ने पैरवी करते हुए अधिकतम सज़ा की मांग की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पत्नी अनिता और धर्मवीर को उम्रकैद और 35-35 हजार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई। वहीं, आरोपी रोशन को 6 साल की सज़ा और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
फिलहाल सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया है।