भेलूपुर पुलिस ने घर में चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, 6.5 लाख नकद समेत 7 लाख के गहने बरामद
वाराणसी कमिश्नरेट की भेलूपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बंद घर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के जेवरात व सामान को बेचकर प्राप्त कुल ₹6.5लाख नगद और 7 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं। घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने चेतगंज स्थित अपने कार्यालय में किया। इस दौरान एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौजूद रहे। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में थाना लंका के बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर, निवासी (भगवानपुर), अभिषेक राजभर उर्फ केतून राजभर, निवासी (भगवानपुर) और करण सोनकर, निवासी (नगवा) के अलावा भेलूपुर थाना क्षेत्र से शिवाला निवासी आशीष सोनी और राकेश पाण्डेय शामिल है। इन सबके आलावा 17 वर्षीय बाल अपचारी भी शामिल है। इनसे 2 सोने की कंगन, 1 सोने की चेन, 2 अंगूठी, 4 सोने के टॉप्स, 1 मंगलसूत्र, 1 नथ, 1 करधनी, 10 पायल, 1 चांदी की चैन, 2 बिछिया, 2 चांदी के कंगन, 1 छोटी मछली के आलावा आरोपियों के पास से गहने बेचकर रखे ₹6,50,000 नकद बरामद हुआ है। खुलेगी हिस्ट्रीशीट, गैंगेस्टर में होगी कार्रवाई
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु है। जिसके ऊपर कुल 11 केस पंजीकृत है। यह वर्ष 2021 से चोरी की घटनाओं में शामिल है। गिरोह में बाबू का साथ अभिषेक दे रहा है जिसके ऊपर 6 केस है। जबकि बाल अपचारी के ऊपर भी 2 मुकदमें दर्ज है। उन्होंने कहा कि आज इन्हे अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, चौकी प्रभारी अस्सी उपनिरीक्षक पार्थ तिवारी, उपनिरीक्षक आयुष पांडेय, उपनिरीक्षक हिमांशु मिश्रा और आरक्षी सुमित शाही व सूरज भारती शामिल रहे।
यह थी पूरी घटना
भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित मानस नगर कॉलोनी में डा. आभा श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में उनके घर का ताला तोड़कर इन चोरों ने नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए थे। डॉ. आभा श्रीवास्तव 4 जुलाई की रात को अपने घर का ताला बंदकर नई दिल्ली में अपनी बेटी के यहां गई हुई थीं। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। 6 जुलाई को डॉ. आभा के भाई सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पड़ोस में काम करने वाली महिला ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
डॉ. आभा श्रीवास्तव जब 6 जुलाई की रात वाराणसी पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि अलमारी और दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर से लगभग दस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के महंगे गहने चोरी कर लिए गए थे। जिसके बाद एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें खुलासे में जुटी थी।