A2Z सभी खबर सभी जिले की

खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालु महिला पुरुषों पर बरसाई लाठी

बरसात से बचने के लिए दुकानों में घुसे थे

जयपुर: खाटू श्यामजी में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को जमकर पीटा, महिलाओं पर बरसाई लाठियां, लोगों में आक्रोश

11 जुलाई शुक्रवार 2025-26

 

जयपुर: सीकर। खाटू श्यामजी मंदिर में दुकानदार और उसके कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को पीटने का मामला सामने आया है। अब इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय दुकानदार किस तरह से श्रद्धालुओं को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। विवाद की वजह बारिश के दौरान दुकान में घुसना बताया जा रहा है।

 

दरअसल, शुक्रवार को खाटू श्यामजी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे, इस दौरान जोरदार बारिश होने लगी। कुछ श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए एक दुकान में घुस गए। इस दौरान दुकानदार ने लोगों से बाहर निकलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों में कहासुनी हो गई।

 

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार:

 

दुकान से बाहर नहीं निकलने पर दुकानदार इतने नाराज हो गए कि श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बुरी तरह से दुकानदार श्रद्धालुओं को पीट रहे हैं। वीडियो में एक महिला को तीन दुकानदार मिलकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

सोशल मीडिया पर लोग जता रहे नाराजगी:

 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में खासा नाराजगी है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘आस्था के स्थलों पर मारपीट करने वाले हैवानों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए, इनकी मौजूदगी पवित्र स्थल को अपवित्र कर देती है।’

 

श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शर्मनाक:

 

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आस्था के स्थल पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट शर्मनाक है। वायरल वीडियो में देखा गया कि स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओं तक को लाठियों से पीटा। ऐसे हैवानों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।’

 

खाटू श्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ेगा बुरा असर:

 

एक अन्य राजस्थान के यूजर ने लिखा कि ‘खाटू श्यामजी में देशभर से लोग आते हैं वो ये वीडियो देखकर क्या सोचते होंगे? खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य द्वार की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा है।’ बता दें कि हाल ही में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में तैनात सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी। इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था, जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई

Back to top button
error: Content is protected !!