A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

यात्री बस से आपातकालीन द्वार के सामने लगी सीट हटवाकर जप्त की

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664 , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर एवं कलेक्टर द्वारा यात्री बसों/स्कूल बसों एवं अवैध संचालित वाहनों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा प्रवर्तन अमले के साथ भोपाल रोड, दमोह रोड एवं बीना रोड पर 24 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 01 बस में आपातकालीन द्वार के सामने सीट लगी पाई जाने पर उन्हें मौके पर निकलवाकर जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया ताकि वाहनस्वामी पुनः इन सीटो को इमरजेंसी गेट के सामने न लगा सके। कुल 9 वाहनों में कमियां पाये जाने पर उन वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए 9500/-का जुर्माना वसूल किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैबी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे, तथा यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को शीघ्र हटवाकर वाहनों का संचालन करे, यदि चैकिंग के दौरान आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पाई जाती है, तो विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!