
देवबंद गुनारसा, निकटवर्ती ग्राम गुनारसा में आज गांव के ब्राह्मण समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन पंडित स्व.जगदीश शर्मा के यहां पर किया गया जहां गांव के ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र हुए तथा ब्राह्मण समाज के इस बैठक में मृत्यु भोज के संबंध में वार्तालाप करने पर निर्णय लिया गया कि अब से गांव में ब्राह्मण समाज मृत्यु भोज नहीं देगा और न हीं अन्य किसी के हम मृत्यु भोज को प्राप्त करने जाएगा ब्राह्मण समाज ने कहा की मृत्यु भोज एक फिजूल खर्ची है मृत्यु एक शोक का विषय होता है जिस पर इस तरह के भोज देना गलत है बैठक में बोलते हुए पंडित सुनील शर्मा पंडित रामकुमार शर्मा, पंडित मुकेश शर्मा पंडित शिवकुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मृत्यु भोज एक जबरदस्ती का थोपा हुआ आयोजन है जिसको पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना ब्राह्मण समाज के द्वारा ही निश्चित है ।और आज से हम मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाते हैं उन्होंने कहा कि अन्य जाति के लोग भी मृत्यु भोज न दे और न हीं ब्राह्मणों को इस प्रकार के भोज में आमंत्रित करें इस अवसर पर ग्राम के आदेश शर्मा, प्रमोद शर्मा अंकित शर्मा संजय शर्मा संजय शर्मा जितेंद्र मास्टर सतेंद्र शर्मा डिम्पल शर्मा आदि ब्रह्ममन समाज के काफी लोग मौजूद रहे।