A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

DIG सहारनपुर ने जारी की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन एडवाइजरी – आमजन से की सहयोग की अपील

सहारनपुर और आस-पास के जिलों से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम जनता को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

DIG सहारनपुर ने जारी की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन एडवाइजरी – आमजन से की सहयोग की अपील

 

सहारनपुर।

श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के सुगम संचालन और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को भारी वाहनों के रूट डायवर्जन को लेकर एक वीडियो एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में उन्होंने जनपद सहारनपुर और आस-पास के जिलों से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम जनता को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

 

🛣️ एडवाइजरी के मुख्य बिंदु:

 

कांवड़ यात्रा मार्गों से होकर गुजरने वाले भारी वाहन – ट्रक, ट्रेलर, कंटेनर आदि – को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

 

यात्रीवाहन और एम्बुलेंस सेवाओं को विशेष प्राथमिकता देते हुए निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया गया है।

 

भारी वाहनों का प्रवेश कुछ प्रमुख मार्गों पर यात्रा अवधि तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

 

प्रत्येक चौराहे व नोडल बिंदु पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है जिससे किसी प्रकार की अफरातफरी न हो।

 

 

🗣️ वीडियो संदेश में DIG अभिषेक सिंह ने कहा:

“कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और रास्ते में उनका सुरक्षा व सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में आम नागरिकों और परिवहनकर्ताओं से सहयोग अपेक्षित है। हम सब मिलकर ही यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना सकते हैं।”

 

🚓 प्रशासन की तैयारियां पूरी:

DIG ने यह भी बताया कि पूरे यात्रा मार्ग पर CCTV कैमरों, ड्रोन, फोर्स की तैनाती, मेडिकल पोस्ट और यातायात बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही संबंधित थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें।

 

📢 सार्वजनिक अपील:

– भारी वाहन चालक प्रशासन द्वारा चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

– किसी भी भ्रम या अफवाह से बचें और सिर्फ प्रामाणिक पुलिस सूत्रों की जानकारी पर भरोसा करें।

– सोशल मीडिया पर वीडियो एडवाइजरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर जन जागरूकता में भागीदारी निभाएं।

 

 


 

✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह

संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!