
विदिशा – कुरवाई मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री आशीष जैन में लायरा व सिहोरा सेक्टर की नबअंकुर प्रश्नफुटन समीतियों की बैठक आयोजित की बैठक में उपस्थित समस्त प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों को परिषद के आगामी कार्यक्रमो नवांकुर सखी,एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण, सी एम सी एल डी पी कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु नवीन छात्रो के पंजीयन व प्रवेश,सक्रिय प्रस्फुटन समितियों का गठन,आदि विषयो पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर मार्गदर्शन दिया साथ ही प्रत्येक सेक्टर में नवांकुर संस्थाओ द्वारा तैयार की गई नर्सरी का अवलोकन किया बैठक मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ा खिरिया चयनित नवांकुर् संस्था के अध्यक्ष विनय सिंह लोधी, सचिव ओंकार सिंह लोधी,लायरा सेक्टर की नबअंकुर समीति के अध्यक्ष बलवीर प्रजापति मेंटर पूजा भार्गव शामिल हुई।।।