
वापी। गुजरात के वापी शहर में एक बड़ा चिटफंड घोटाला सामने आया है। यहां की श्री सरनेश्वर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने ऊंचे ब्याज का लालच देकर करीब 183 लोगों से लगभग 9 करोड़ रुपये की ठगी की है।
इस घोटाले की मुख्य आरोपी एक महिला संचालिका है, जो निवेशकों को हर महीने मोटे ब्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा करवाती थी। कई महिलाओं ने अपने गहने बेचकर और जीवनभर की कमाई लगाकर निवेश किया था।
शुरुआत में निवेशकों को समय पर रिटर्न मिलता रहा, लेकिन बाद में ब्याज आना बंद हो गया। कुछ ही दिनों में संस्था का दफ्तर बंद कर दिया गया और संचालिका समेत सभी प्रमुख लोग फरार हो गए।
पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 406, 420 समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस आरोपी संचालकों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है और निवेशकों में आक्रोश है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज के लिए विशेष रिपोर्ट