
पिपरवार के बरटोला में अशोक परियोजना विस्तार के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का हुआ आयोजन।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के बरटोला मे शुक्रवार को अशोक विस्तार परियोजना को लेकर झारखण्ड राज्य प्रदुषण नियंत्रण पार्षद के द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे अशोका वेस्ट से विस्थापित प्रभावित होने वाले चार पंचायतो के 14 गांव के विस्थापित प्रभावित ग्रामीण रैयत शामिल हुए।कार्यक्रम मे चतरा के एडिशनल कलेक्टर (एसी) अरविन्द कुमार,आरओ जेएसपीसीबी हजारीबाग जेपी सिंह,जेई जेएसपीसीबी चंदन कुमार,असिस्टेंट साईंसटिस प्रियंका, जेएसपीसीबी एनोसेन्ट हेम्ब्रम,टंडवा अंचलाधिकारी बिजय कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव,सीसीएल हेडक्वाटर के जीएम ईएनवी राजकुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी,थाना प्रभारी अभय कुमार,अवर निरीक्षक अंजनी कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिफ़वार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार और संचालन कार्मिक प्रबंधक शिशिर गर्ग ने किया।स्वागत भाषण अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दिया।कार्यक्रम में अशोका वेस्ट परियोजना से विस्थापित प्रभावित होने वाले ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, साथ ही प्रदूषण और विस्थापन पर ग्रामीणों का पक्ष लिया गया।कार्यक्रम में मौजूद विस्थापित ग्रामीणों ने कोयला खनन से प्रभावित होने वाले गांव मे बुनियादी सुविधा जैसे सड़क,पानी,बिजली,शिक्षा,चिकित्सा, प्रदुषण के रोकथाम के लिए पहल करने सहित रोजगार जैसे मुद्दो को प्रमुखता के साथ उठाया।ग्रामीणो ने नयी कोल परियोजना का स्वागत करते हुए विस्थापित ग्रामीणो की समस्या का समाधान करने की मांग की।विस्थापित गांव के विकाश और बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने को लेकर ग्रामीणो ने आवाज को बुलंद किया।बताया गया कि पिपरवार क्षेत्र के अशोका वेस्ट नयी परियोजना की लाईफ करीब 13 वर्ष है।इससे कुल 14 गांव प्रभावित हो रहा है।यह नयी कोल परियोजना 20 मिलियन टन प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन करेगा।इसके चालु होने से रोजगार और विकाश मे बढ़ोतरी होगी।वही कार्यक्रम मे अधिकारियो ने ग्रामीणो की समस्या सुनने के बाद क्षेत्रिय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया।इस मौके पर टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उंराव,बेंती मुखिया सरिता देवी,बहेरा मुखिया रेखा कुमारी,बड़गांव मुखिया बिजय चौबे,गणेश भुईयां,रमेश मुंडा,सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह,श्रमिक प्रतिनिधि रविंद्रनाथ सिंह,इस्लाम अंसारी,भीम सिंह यादव, विद्यापति सिंह,भीम प्रसाद मेहता,केके.चतुर्वेदी,जैनुल अंसारी,रविंद्र कुमार सिंह, बिगन सिंह भोगता,महेन्द्र गंझु,धनराज भोगता,सुखी गंझु,सोमर गंझु,रामलाल महतो,नागेश्वर गंझु,जानकी महतो,रंथु गंझु,करण महतो, संजय भोगता,स्थानीय अधिकारियो मे एसओपी नागेश कुमार गोपाल,पीओ जितेंद्र कुमार सिंह,मैनेजर दिलिप कुमार आनन्द,राजेन्द्र कश्यप,आभाष त्रिपाठी, हेमचन्द महतो,किशन अवस्थी,सच्चिदानन्द,संजय कुमार,उज्जवल कुमार, महालक्ष्मी कंपनी के निदेशक सुरेश पटेल,प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश पटेल सहित काफी संख्या मे स्थानीय विस्थापित प्रभावित महिला एंव पुरुष ग्रामीण मौजुद थे।