
शिक्षा नगरी नदबई से बड़ी खबर,
नदबई शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर लगे प्रश्न चिन्ह..??
नदबई. विगत समय में शिक्षा के क्षेत्र में मिनी कोटा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली शिक्षा नगरी नदबई के अस्तित्व को कुछ चुनिंदा विद्यालय संचालकों द्वारा लगातार रूप से धूमिल किया जा रहा है.. जिसमें किसी न किसी रूप में नदबई शिक्षा विभाग के कुछ चुनिंदा अधिकारी भी शामिल है..ऐसा आरोप क्षेत्र के अन्य विद्यालय संचालकों द्वारा लगाया जा रहा है क्योंकि बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उडाने वाले ऐसे विद्यालयों पर विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है..!! आलम यह है कि शिक्षा नगरी नदबई के चारों तरफ कुकुरमुत्तों की तरह फैले हुए ऐसे अनेकों शिक्षण संस्थान संचालित है जिनके पास
1.ना तो स्वयं की मान्यता है.. बावजूद इस सबके विगत कई वर्षों से वह क्षेत्र में बेधड़क विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं..!!
2..क्षेत्र में अनेकों विद्यालय ऐसे संचालित हैं जिनके पास केवल प्राथमिक या माध्यमिक स्तर तक की ही मान्यता है, लेकिन वह उच्च माध्यमिक स्तर की सभी संकाय सहित कक्षाओं का संचालन बिना किसी भय के कर रहे हैं
3.साथ ही नदबई क्षेत्र में संचालित ऐसे विद्यालय जो कि शिक्षा विभाग के मापदंडों को ठेंगा दिखाते हुए विभाग को चूना लगा रहे हैं। साथ ही बिना मापदंडों के विद्यालय के छात्रों का कांटेक्ट बेस पर एडमिशन अपने यहां ले रखा है।ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की है जिसके लिए स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा कई बार अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद सबके विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है..!!
4 क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान सहित प्रदेश के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा विगत लंबे समय से लगातार रूप से संबंधित विभाग के आला-अधिकारियों सहित उपखंड अधिकारी नदबई को ज्ञापन के तौर पर प्रेषित किए गए पत्रों के बावजूद भी कार्यवाही न करने से प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग नदबई सहित भरतपुर के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा के इस दलदल में किसी न किसी रूप में फंसे हुए हैं..!!
जिसका खामियाजा शिक्षा नगरी नदबई के शिक्षण संस्थानों सहित क्षेत्र के आम छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है..!!
आदरणीय सीएम भजनलाल शर्मा सहित शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन दिलावर जी से अनुरोध है कि प्रदेश की मिनी शिक्षा नगरी नदबई के अस्तित्व को समाप्त कर रहे ऐसे विद्यालयों पर शीघ्रता शीघ्र कार्रवाई कर छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे शिक्षा माफियाओं को क्षेत्र से समाप्त करने की कृपा करें…!!
विभाग की जिम्मेदारों द्वारा अगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस संगीन अपराध पर भी संज्ञान नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में सभी निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा…!!
समस्त निजी शिक्षण संस्थान
बंद
बई (भरतपुर)