
पुरदिलनगर
कस्बे में आज नगर पंचायत पुरदिलनगर में एक बैठक होनी थी। जिसमें 8 सभासदों में को लिखित अधियाचन धारा 86(2) के अंतर्गत नगर पंचायत पुरदिलनगर में होने वाले विकास कार्यों में समिति के गठन करने के प्रस्तावों पर विचार होना था। जिससे नगर पंचायत पुरदिलनगर में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगती परन्तु अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाहा ने 8 सभासदों को बैठक में उपस्थित ही नहीं होने दिया। जिसमें हर्षकांत कुशवाहा के विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 48 के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु पत्राचार करेंगे और 8 सभासदा भ्रष्टाचार नहीं होने देगे। मोहम्मद राजा गौरी शंकर तहसीन खा ऋषिकांत मुशीर अहमद ममता देवी सावनाज पंकज कुमार आठ सभासद