A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबिहारबोकारोरामगढ़सरायकेला

गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अखंड जाप की आयोजन

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता मझिआँव से सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l

मझिआँव: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर मझिआंव के चन्द्री गायत्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 10जुलाई को गुरु पूर्णिमा बहुत तन मन लगन और धूमधाम से मनाने को लेकर परिजनों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैसाथ ही इसकी सफलता के लिए गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर 12घंटे का अखंड गायत्री महामंत्र का जाप भी सुरु कर दिया गया है. इस संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शक्तिपीठ परिसर में हवन यज्ञ एवं दीक्षा संस्कार सहित कई अन्य संस्कार भी संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए मंदिर परिसर में तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन भी किया गया है l अखंड जाप में शामिल होने वाले नाम इस प्रकार हैं श्रद्धालु l : अशोक विश्वकर्मा,कलेक्टर राम, देवंती देवी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, बेबी देवी,प्रियंका कुमारी,नेहा कुमारी, संजीव चंद्रवंशी ,अवध विश्वकर्मा, अनु कुमारी,काजल कुमारी,संजीव चंद्रवंशी,रेणु देवी एवं छोटी कुमारी के नाम शामिल हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!