
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता मेराल से सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l
मेराल:थाना क्षेत्र के अटौला बस स्टैंड के पास गढ़वा-मझिआंव मुख्य पथ पर गुरूवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया। इस संबंध में सीओ जसवंत नायक ने बताया कि अटौला के लोगों द्वारा बस स्टैंड पर अतिक्रमण से आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर शिकायत किया गया था। शिकायत पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत किया गया। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर थाना प्रभारी विष्णुकांत के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अंचल कर्मचारी, अमीन से पैमाईश करा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बता दें कि नोटिस पर कुछ लोगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को हटा लिया गया था परन्तु हठी आठ लोगों का मकान दुकान को जेसीबी से अतिक्रमण हटाओ अभियान में तोड़ कर हटा दिया गया। इस अभियान में सीआई जॉनसन गिद्दी, अमीन अशोक प्रजापति, एएसआई तिलेश्वर गंझु के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।