
खगड़िया महेशखूंट – सावन के अंतिम सोमवार को लेकर अगवानी गंगा घाट से जल भरकर विभिन्न शिवालयों के लिए काफी संख्या में कांवरिया रविवार को रवाना हुए | रंजीत पोद्दार के नेतृत्व में लोहिया चौक महेशखूंट पर सेवा शिविर लगाया गया ,जहां कांवरियों को फल, पानी की पॉच लस्सी , काजू , किसमिस, मखाना , दवाई और शर्बत दिया गया | इधर मदारपुर पंचायत के मुखिया ललिता देवी और कार्यक्रम का निदेशक रंजीत पोद्दार ने जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कोई घटना न घटे इसकी पुख्त इंतजाम महेशकुंट के थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार द्वारा दल बल के साथ मौजूद थे । इस मौक पर अमित शाह, मनोज ठाकुर, सुमन पोद्दार, राजेश सिंग , जनक पासवान, सभी लोहिया चौक निवासी मौजूद थे ।
[yop_poll id="10"]