
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून पुलिस ने फर्जी साधु-संतों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई के तहत अब तक 25 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो साधु-संतों का भेष धारण कर सार्वजनिक स्थलों पर बैठे थे. इनमें से कई व्यक्तियों के पास न तो किसी तरह का धार्मिक या ज्योतिषीय ज्ञान था और न ही कोई वैध दस्तावेज. इन सभी पर BNS की धारा 170 में मुकदमा दर्ज किया गया है. Report by Ray Kamlesh Kumar