A2Z सभी खबर सभी जिले की

परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में मार्शल आर्ट के 77 खिलाड़ियों का बेल्ट अपग्रेडेशन एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ

रंगारंग समारोह में बालक-बालिकाओं ने कराटे के अनेक दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन किया

• मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है : घनश्याम देवांगन

Oplus_16908288

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा संचालित परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में अभिषेक मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के 77 खिलाड़ियों का बेल्ट अपग्रेडेशन एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमी के संरक्षक एवं देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन थे। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। कठोर परिश्रम एवं सतत् अभ्यास से ही कला में निपुणता आती है। इस अवसर पर कराटे के खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षक गुरु सेंसाई अभिषेक कुमार ब्लैक बेल्ट 3 डीएन कियो सर्टिफाइड जज एवं कोच का विशेष सम्मान कर उपहार भेंट किया।

Oplus_16908288

विशेष रूप से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में नेशनल प्लेयर केशर देवांगन, कलश गंगबोइर, प्रियांशु नेताम, मयंक देवांगन तथा ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर नायरा बघेल (7 वर्ष) एवं आदित्य रंजन (14 वर्ष) का ट्राफी देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही कराटे के सभी 77 उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अपग्रेडेड कलर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें 7 ब्राउन बेल्ट, 16 पर्पल, 8 ब्ल्यू, 13 ग्रीन, 12 आरेंज एवं 21 येलो बेल्ट में अपग्रेड हुए।

Oplus_16908288

समारोह के आरंभ में नन्ही बालिका रूद्रांशी द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Oplus_16908288

समारोह में बालिकाओं ने कराटे के दांव-पेंच अपनाकर बलात्कारियों एवं गुंडों से बचाव का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बालक एवं बालिकाओं ने समूह में अनेक प्रकार के टावर फार्मेशन एवं कराटे के विभिन्न कलाओं का आकर्षक प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया। कराटे खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा में ट्रेडिशनल लाठीचालन का भी प्रदर्शन किया।

Oplus_16908288

सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों के साथ ही उनके अभिभावक एवं परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। दर्शकों ने हर प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में बच्चों को नियमित रूप से कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और यहां के खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

Oplus_17170464
Back to top button
error: Content is protected !!