A2Z सभी खबर सभी जिले की

किसान के खेत के पशु बाड़े से निकले 60 कोबरा के बच्चे, सांप प्रेमी ने किया सफल रेस्क्यू सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

 

 मन्दसौर । जिले के संजीत रोड साबाखेड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक किसान के पशु बाड़े के पास स्थित लूज व खोखली जमीन से अचानक एक-एक करके कोबरा सांप के करीब 60 बच्चे बाहर निकलने लगे यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया यह मामला गोपाल वासिठा दायमा के कुएं के पास स्थित बाड़े का है।जैसे ही गोपाल ने जमीन से निकलते सांपों को देखा उन्होंने तुरंत स्थानीय सांप प्रेमी व रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार (पिता घिसालाल पाटीदार) को सूचना दी सूचना मिलते ही दुर्गेश मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सभी कोबरा के बच्चों को एक-एक करके पकड़ कर डब्बे में सुरक्षित किया उन्होंने सभी सांपों को रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया स्थानीय लोगों ने दुर्गेश पाटीदार के इस साहसिक कार्य की सराहना की और कहा कि समय पर पहुंचकर उन्होंने बड़ी अनहोनी टाल दी। विशेषज्ञों के अनुसार,यह कोबरा सांपों का प्रजनन काल है।और ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में आम होती हैं, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। और रात्रि के समय घर के दरवाजे और खिड़की के यहां पर पेकिंग लगाकर रखे ताकि कोई भी जहरीला जानवर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सके इस बात का विशेष पर ध्यान रखें सावधान रहें सतर्क रहें

Back to top button
error: Content is protected !!