A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिकोहाबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार — एक के पैर में लगी गोली, लूट के मोबाइल-हथियार बरामद

शिकोहाबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार — एक के पैर में लगी गोली, लूट के मोबाइल-हथियार बरामद

फिरोजाबाद | 12 जुलाई 2025
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा मौके से दबोच लिया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 5 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की है।

👉 घटना की पूरी कहानी:
11 जुलाई को प्रेमवीर नामक व्यक्ति का मोबाइल उस समय झपट लिया गया जब वह नारायण तिराहा पर खड़ा होकर कॉल कर रहा था। शिकायत पर शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।
12 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी बाइक से दाहिनी पुलिया के पास किसी नई वारदात की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की लेकिन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। इसी दौरान मुठभेड़ हुई।

👉 गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ विकास पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी मोतीनगर, थाना रसूलपुर
2️⃣ सचिन राठौर पुत्र कृष्णपाल सिंह, निवासी एलानी नगर, थाना रसूलपुर

मुठभेड़ में विकास के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

👉 बरामद सामान

5 मोबाइल फोन (एक लूट में प्रयुक्त)

1 अवैध तमंचा 315 बोर

1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस

1 सफेद अपाचे मोटरसाइकिल

👉 बदमाश विकास का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार विकास के खिलाफ पहले से 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

👉 मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया, जिसमें कई उपनिरीक्षक और कांस्टेबल शामिल रहे।

📌 फिरोजाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने टीम को सराहा है और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!