
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था को लेकर अफसर सतर्क
फिरोजाबाद | 11 जुलाई 2025
कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फिरोजाबाद जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा तैयारियों को लेकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
जिलाधिकारी फिरोजाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को एटा सीमा से लगते क्षेत्रों में यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा की गई। यह निरीक्षण सुरैला बॉर्डर से राधारानी आश्रम होते हुए फिरोजाबाद में प्रवेश करने वाले मुख्य कांवड़ मार्ग पर किया गया। टीम ने इशरोली चौराहा, सकरौली चौराहा समेत अन्य संवेदनशील स्थलों पर यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, प्रभारी निरीक्षक जसराना समेत नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी फिरोजाबाद ने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, पुलिस बल की तैनाती, पेयजल, प्रकाश और चिकित्सा सहायता जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी, ताकि यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।