
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती जिले के बाढ़ खंड विभाग में बड़ा घोटाला ।।
💫ठेकेदार से लेकर अधिकारी-मुंशी तक लगा रहे हैं चुना, बंधे पर मिट्टी के नाम पर हो रहा है सिर्फ कोरम पूरा।
जहां सूबे के मुखिया बाढ़ को लेकर अपने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रख रहे हैं, वहीं बस्ती जिले का बाढ़ खंड विभाग इस संकट को कमाई का जरिया बना चुका है। मुंशी से लेकर अधिकारी तक मिलीभगत कर बंधों की मरम्मत और मिट्टी डालने के नाम पर मोटी कमाई कर रहे हैं। सरकारी धन की लूट में ठेकेदारों की मिलीभगत से विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बंधों को मज़बूत करने के नाम पर सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति हो रही है — ज़मीन पर न तो मिट्टी डाली जा रही है, न ही कोई ठोस काम। बस्ती जिले के जितुआपुर, गोसाईसीपुर, मइपुर सहित तमाम गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं, जहां बंधे की हालत बेहद खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि काम केवल बिल पास कराने के लिए दिखावटी तौर पर किया गया है, असल में बाढ़ से सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। सवाल उठता है – जब बाढ़ आएगी और बंधा टूटेगा, तब जिम्मेदार कौन होगा? क्या बाढ़ खंड विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशों को मज़ाक समझ रहा है?
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस खुले भ्रष्टाचार पर कोई सख्त कार्रवाई करता है या यह मामला भी पुरानी फाइलों में दफन हो जाएगा।