उत्तर प्रदेशजौनपुर

नाराज़ SP ने पूरा थाना सस्पेंड कर दिया।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। जौनपुर यूपी।।

जौनपुर के एसपी हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना यानी 65 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। ज़मीन के एक विवाद को लेकर जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब

नाराज़ SP ने पूरा थाना सस्पेंड कर दिया। जौनपुर जिले के थाना मुंगराबादशाहपुर के SHO समेत पूरा थाना निलंबित कर दिया गया।

कुल 65 पुलिस कर्मी निलंबित हुए हैं । इस बारे में जानकारी मिली है कि जौनपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने एक जनहित याचिकाकर्ता को हड़काया। उसके पोते को पकड़ा और 2000 रुपए लेकर छोड़ दिया। बात कोर्ट तक पहुंची, उन्होंने एसपी कौस्तुभ कुमार की चूड़ी टाइट की। भड़के एसपी ने 65 सिपाहियों समेत पूरा थाना सस्पेंड कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!