उत्तर प्रदेशबस्ती

फोटो से फोटो खींचकर लगाई जा रही है लगातार 40 से 50 मजदूरों की हाजिरी

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती उत्तर प्रदेश

विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के बहेरिया ग्राम पंचायत में मनरेगा में मची है लूट।

बहेरिया गांव में जिम्मेदार दिखा रहे है जादू : जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में। फोटो से फोटो खींचकर लगाई जा रही है लगातार 40 से 50 मजदूरों की हाजिरी। तस्वीरो में साफ दिख रहा है फ़ोटो से फ़ोटो – आप ये भी कह सकते है कि मोतियाबिंद से पीड़ित भी देखकर कह देगा कि फोटो से फोटो खींचकर लगाई गई है हाजिरी। जिम्मेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का किया जा रहा है बंदरबांट।

 

  बहेरिया के जिम्मेदार दिखा रहे हैं जादू महिला को पुरुष और पुरुष को महिला बनाने की दिखा रहे है कला। रोल संख्या 2788 के हाजिरी में 6 पुरुष 4 महिला की हाजिरी लगा रही है, परंतु फोटो में 5 पुरुष और 5 महिला साफ दिखाई दे रहे हैं।‌ मास्टर रोल संख्या 2789 में साफ दिख रहा है कि दो फोटो रखकर एक फोटो की तस्वीर ली गई है। संख्या 2790 में भी साफ दिख रहा है फोटो से फोटो लिया गया है ऊपर क्रॉप है जिसमें 4 पुरुष 6 महिला की हाजिरी लग रही है परंतु फोटो में 4 पुरुष और 4 महिला दिख रहे हैं। मास्टर रोल संख्या 2954 में साफ दिख रहा है फोटो से फोटो लगा हुआ एवं 3 पुरुष 2 महिला की हाजिरी लग रही है परंतु फोटो में 2 पुरुष 3 महिला दिख रहे हैं।‌ दो परियोजनाओं पर काम दिखाकर कई हजार का वारा न्यारा कर रहे है जिम्मेदार। योगी के इस महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्टाचारी प्रधान और कर्मचारी लगा रहे हैं चूना। प्रतिदिन कई हजारों का लगा रहे हैं सरकार को चूना: जिम्मेदार मौन।

पूरा मामला विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के ग्राम पंचायत बहेरिया का है।

Back to top button
error: Content is protected !!