
अजीत मिश्रा (खोजी)
स्वास्थ्य विभाग -बस्ती
🚑 कुदरहा सीएचसी पर प्रभारी डॉक्टर फैजवारिस का अंगद वाला डेरा, सालों से कुर्सी से हिलने का नाम नहीं🚑
कुदरहा सीएचसी पर प्रभारी डॉ. फैजवारिस की लंबे समय से जमी हुई तैनाती पर उठ रहे हैं सवाल। वर्षों से एक ही स्थान पर कुर्सी से चिपके बैठे हैं डॉ. फैजवारिस। स्वास्थ्य विभाग की तबादला नीति को दे रहे खुला चुनौती।कई वर्षों से एक ही सीएचसी पर टिके रहना संदेह को करता है मजबूत। क्षेत्रीय जनता में भी इस एकतरफा जमे रहने को लेकर असंतोष। सिस्टम की नाकामी या किसी बड़े हाथ का आशीर्वाद?सीएमओ कार्यालय बना मूकदर्शक, कोई कार्रवाई नहीं।अन्य डॉक्टरों के तबादले होते हैं नियमित, पर फैजवारिस जी अछूते क्यों?
क्या सीएचसी को निजी संपत्ति मान चुके हैं प्रभारी डॉक्टर?मरीजों को नहीं मिलती नियमित सुविधाएं, व्यवस्था चरमराई।दवाओं की उपलब्धता से लेकर साफ-सफाई तक सब पर प्रश्नचिन्ह। जांचने पर नहीं मिलते कई बार अस्पताल में मौजूद।कार्यप्रणाली पर हो चुकी हैं कई शिकायतें, फिर भी अनदेखी।
जनता चाहती है निष्पक्ष जांच और तत्काल स्थानांतरण। क्या स्वास्थ्य विभाग उठाएगा ठोस कदम या अंगद पाँव वहीं रहेगा?