A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखनऊलखीमपुरलखीमपुर खीरी

खैरीगढ़ सिंगाही सरकारी सीमित केंद्र पर यूरिया खाद के वितरण में उमड़ी भारी भीड़, किसानों में बढ़ी बेचैनी पुलिस बल रहा मौजूद

खैरीगढ़ सिंगाही सरकारी सीमित केंद्र पर यूरिया खाद के वितरण में उमड़ी भारी भीड़, किसानों में बढ़ी बेचैनी पुलिस बल रहा मौजूद

खैरीगढ़ सिंगाही सरकारी सीमित केंद्र पर यूरिया खाद के वितरण में उमड़ी भारी भीड़, किसानों में बढ़ी बेचैनी पुलिस बल रहा मौजूदनिघासन तहसील के खैरीगढ़ सिंगाही में स्थित खैरीगढ़ सहकारी समिति केंद्र पर शुक्रवार को यूरिया खाद के वितरण के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले में लगातार हो रही खाद की किल्लत के कारण किसानों में बेचैनी और आक्रोश देखा गया। कई किसान सुबह सात बजे से ही लाइन में लग गए थे, लेकिन दोपहर तक भी उन्हें खाद नहीं मिल सकी। खाद की कमी के कारण किसानों को अपने खेतों की खरीफ फसल, विशेष रूप से धान और गन्ने की खेती को लेकर गहरी चिंता सता रही है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही खाद की उपलब्धता नहीं हुई, तो फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति कर्मचारियों ने पुलिस बल का सहारा लिया, लेकिन भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर हंगामे की स्थिति भी बनी रही। वहीं, समिति प्रबंधक का कहना है कि उन्हें ऊपरी अधिकारियों द्वारा सीमित मात्रा में ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सभी किसानों को संतुष्ट कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है और अतिरिक्त खाद की मांग की गई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया खाद की किल्लत को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी की जाए, ताकि जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके।

संवाददाता अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी 

Back to top button
error: Content is protected !!