
भगवा वस्त्र धारण किए कांवरियों का जत्था बाबाधाम व बासुकीनाथ के लिए हुआ रवाना।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सावन मास में भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में कांवरियां भगवा वस्त्र धारण किए हुए जयकारे के साथ बाबा धाम में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए राय एवं बमने पंचायत से कांवरियों का एक जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। जाने से पूर्व कांवरियों ने पुरानी राय झारखंडी शिव मंदिर पहुंच कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस संबंध की जानकारी देते हुए जत्था में शामिल कांवरिया कृष्णा ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगा जल उठाकर पैदल बाबाधाम में भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे। तत्पश्चात बासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे। बाबाधाम जाने वाले शिवभक्तों में प्रमोद महाजन, राजू महतो, शंकर महतो, संजय महतो, सविंदर महतो, कृष्णा महतो शामिल हैं।