

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि. की बैठक में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने एसोसिएशन के ढांचे को गंभीरता से लेते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
बैठक का आयोजन डॉ. वीपी शर्मा कॉम्प्लेक्स स्थित कांठ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेश शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में संगठन के महत्व और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने सुझाव दिए और एसोसिएशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आज पत्रकारों के हक और सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। अध्यक्ष भावेश शर्मा ने कहा कि वहीं संगठन आगे बढ़ता है जो एकजुट होकर संगठन के लोगों की आवाज को बुलंद करता है। बैठक में तय किया गया कि सावन माह में शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा, स्वागत और सत्कार का कार्य भी एसोसिएशन के द्वारा किया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव पंकज कुमार द्वारा किया गया।
इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक संजय यादव, संरक्षक/वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार, अध्यक्ष भावेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शाकिर सैफी, उपाध्यक्ष नवदीप शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार शर्मा, पत्रकार ओमकार सिंह विश्नोई, पत्रकार देवेंद्र विश्नोई, सोशल मीडिया प्रभारी/सदस्य मुकुल कुमार आदि पत्रकार, पदाधिकारी व सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज कुमार✍️